जौनपुर : नवमी पर्व पर कन्याओं का हुआ श्रृंगार, कराया गया भोजन
तेजीबाज़ार।
संदीप गुप्ता
तहलका 24×7
नवरात्रि के नवमी पर्व के दिन व्रत के बाद महिलाओं ने मां दुर्गा जी की मूर्ति पर बड़े ही विधि-विधान से अगरबत्ती, धूप, दीपक जलाकर पूजन-अर्चन किया सिंदूर लगाकर फल-फूल, माला, रोट, पूड़ी-हलवा आदि का भोग लगाकर मातारानी से सुख-शांति आदि कि कामना की इस दौरान ब्रती महिलाओं ने नौ कन्याओं को भोजन कराया उनका आशीर्वाद लिया।









