जौनपुर : भय प्रकट कृपाला दीनदयाला भजन से गूंजा कालीचौरा मंदिर
शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
नवरात्र के नवें दिन रामनवमी के पावन अवसर पर शाहगंज कस्बे के मंदिरों में देवी भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। काली चौरा मंदिर में सुबह से ही घंटे गूंजने लगे और भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तों ने शक्ति स्वरूपा देवी के दर्शन किए और नारियल चुनरी चढ़ाकर मुरादें मांगी। लोगों ने नौ कन्याओं को भोजन भी कराया और सबके कल्याण की कामना की।









