26.7 C
Delhi
Thursday, May 9, 2024

जौनपुर : युवक का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम

जौनपुर : युवक का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम

# मारपीट मे घायल युवक की इलाज के दौरान हुई थी मौत

खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
                   क्षेत्र अंतर्गत मेढ़ा गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई जमकर मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक ने वाराणसी के ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान शनिवार की देर रात दम तोड़ दिया। अंत्य परीक्षण के बाद दूसरे दिन रविवार को शव घर लाया गया। जिसे देखते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। पति के मौत के गम में पत्नी पूनम रोते रोते बेहोश हो जा रही है। वहीं 13 वर्षीय पुत्र निखिल व दस वर्षीय पुत्र गणेश पिता के शव से लिपट कर बिलख पड़े। परिवार के लोगों के करुण क्रंदन से पूरे गाँव में मातम छा गया।गांव निवासी भगवान शर्मा का पट्टीदार बलराम शर्मा से भूमि विवाद चला आ रहा था। मामले में पुलिस के द्वारा पूर्व में दोनों पक्षो पर शांति भंग की कार्यवाही भी की जा चुकी है।

शनिवार की सुबह उसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। आपस में जमकर चले लाठी डंडा मे 42 वर्षीय भगवान शर्मा को गंभीर चोटे आयी। उन्हें इलाज के लिए सीएससी बदलापुर ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देख उसे जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। यहाँ से उन्हें वाराणसी बीएचयू रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान देर रात उसने दम तोड़ दिया। चार भाइयों में सबसे बड़ा भगवान शर्मा की माता का निधन वर्षो पूर्व हो चुका है। वह घर रहकर पिता की सेवा के साथ साथ खेतीबाड़ी कर परिवार का गुजारा करता था। छोटे तीनों भाई परदेश में रहकर नौकरी चाकरी करते है। भगवान की मौत ने पूरे परिवार की कमर तोड़ कर रख दी। पुलिस ने मृतक के पिता बेनीराम के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर चार आरोपितो के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37301481
Total Visitors
670
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

एनडीए सरकार का इस बार हो जाएगा पतन : अशोक सिंह

एनडीए सरकार का इस बार हो जाएगा पतन : अशोक सिंह # भाजपा सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी के दलदल...

More Articles Like This