29.1 C
Delhi
Tuesday, May 7, 2024

जौनपुर : योग को अपनाएं, निरोगी काया पाएं- विद्यार्थी

जौनपुर : योग को अपनाएं, निरोगी काया पाएं- विद्यार्थी

शाहगंज।
राजकुमार अश्क
तहलका 24×7
                 पूरे विश्व में आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 13 जून से 21 जून तक चलने वाले 9 दिवसीय अमृत योग शिविर में तीसरे दिन, शाहगंज के संगतजी में स्थित उत्सव वाटिका के प्रांगण में सोंधी ब्लॉक प्रमुख विजय सिंह विद्यार्थी, ओम प्रकाश जायसवाल और कार्यक्रम के संयोजक अनिल मोदनवाल के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया गया।

आज का योगाभ्यास पतंजलि योग समिति के तहसील प्रभारी योगी वीरेंद्र यादव “वीरू” के द्वारा भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम, उज्जायी, शीतली, भ्रामरी, प्रणव आदि प्राणायाम का बखूबी अभ्यास योग साधकों एवं साधिकाओं को कराया गया, साथ ही साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर किए जाने वाले प्रोटोकाल के तहत आसन आयामों का भी अभ्यास किया गया योग गुरु के द्वारा बताया गया कि किस प्रकार हम अपनी जीवन शैली में योगा के द्वारा परिवर्तन लाकर अपने खान-पान को ठीक रखकर हम स्वस्थ रह सकते हैं। अपने समाज को भी स्वस्थ रहने की प्रेरणा दे सकते हैं। योग के माध्यम से शारीरिक सुख के साथ साथ मानसिक और आध्यात्मिक लाभ की भी प्राप्ति होती है।

विजय सिंह विद्यार्थी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय योग पद्धति एक ऐसी विधा है जो आज पूरे विश्व में अपना लोहा मनवा रही है योग हमें सिर्फ आध्यात्म से ही नहीं जोड़ता बल्कि इसका वैज्ञानिक आधार भी है। जिसकों कि अनेकों विदेशी वैज्ञानिकों ने भी माना है।कार्यक्रम का कुशल संचालन मनोज पांडे के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा भारत के तहसील प्रभारी अजेन्द्र, अजय, रामपलट, राहुल अग्रहरि, अन्ना, स्वाति, रोशनी, गीता, आदि सभी का कार्यक्रम में भरपूर सहयोग रहा।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37268545
Total Visitors
566
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

दिन भर चले सियासी भूचाल पर बोले धनंजय : तीन बार धोखा दे चुकी हैं बहन जी

दिन भर चले सियासी भूचाल पर बोले धनंजय : तीन बार धोखा दे चुकी हैं बहन जी # जेल में...

More Articles Like This