जौनपुर : शार्ट सर्किट से गुमटी में लगी आग, हजारों का सामान जलकर राख
केराकत।
विनोद कुमार
तहलका 24×7
कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी बाज़ार में गुरुवार की देर रात एक गुमटी में शार्ट सर्किट से आग लगने से लगभग 70 हजार का सामान जलकर राख हो गया। मामले के पुलिस जांच कर रही है।

थानागद्दी के जाखिया पुरवा निवासी सत्यनारायण सिंह की थानागद्दी- वाराणसी स्टैंड पर पान की दुकान है। वह गुरुवार की रात नौ बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गये। देर रात शार्ट सर्किट के चलते गुमटी की दुकान में आग लग गई। अगलगी की इस घटना में लगभग 70 हजार का सामान जलकर राख हो गया। सुबह होने पर आस पास के लोगो ने इसकी जानकारी दुकान मालिक को दी। पीड़ित दुकानदार की जीविका का साधन यही पान की दुकान थी। घटना की जानकारी पीड़ित ने पुलिस को दे दी है। थानागद्दी चौकी इंचार्ज रोहित मिश्रा ने बताया कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है।
तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓