24.1 C
Delhi
Thursday, May 2, 2024

जौनपुर : सेनापुर का शहीद स्तम्भ शहीदों के गौरव का प्रतीक- कुलपति

जौनपुर : सेनापुर का शहीद स्तम्भ शहीदों के गौरव का प्रतीक- कुलपति

# अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान चलाकर किया गया जागरूक

केराकत।
विनोद कुमार
तहलका 24×7
              क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेनापुर स्थित शहीद स्मारक परिसर में गुरुवार को दोपहर एक बजे दिग्विजय सिंह महिला महाविद्यालय हसनपुर भौरा, आरपीएस महाविद्यालय उदयचंदपुर और आचार्य बलदेव पीजी कालेज कोपा पतरही के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत घर घर तिरंगा जागरूकता अभियान मनाया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य ने कहा कि 1857 की गदर क्रान्ति में शहीद 23 रणबाकुरों की स्मृति में बने शहीद स्तम्भ पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। अपने उद्बोधन में कुलपति ने कहा कि 1857 की क्रान्ति में जब देश में पूरब- पश्चिम, उत्तर- दक्षिण क्रान्ति की आग में जल रहा रहा था तब सेनापुर और डोभी के लोगों ने एक ऐसा आंदोलन किया जिससे भूरा भारत स्वतन्त्र हो गया। उन्ही शहीदों के स्मृति में बना यह स्तम्भ और ध्वज गौरव का प्रतीक है। परिसर में स्थापित ध्वज शहीदों की स्वास से फहरता है। इस अवसर पर डॉ मनोज मिश्रा, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ राकेश कुमार यादव, वीएन सिंह, संजय कुमार राय, महेन्द्र कुमार, मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ सुनील कुमार, प्रबन्धक कृष्णा यादव, प्रबन्धक सुमन यादव, प्रबन्धक पंकज सिंह, विनीत सिंह, अनामिका सिंह समेत तमाम शिक्षाविद उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम में आये तमाम लोगों के प्रति ग्राम प्रधानअरविन्द चौहान ने आभार जताया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37181366
Total Visitors
722
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अनुशासनहीनता में डा. सिद्धार्थ पार्टी से निष्कासित

अनुशासनहीनता में डा. सिद्धार्थ पार्टी से निष्कासित जौनपुर।  गुलाम साबिर  तहलका 24x7               बहुजन समाज पार्टी के...

More Articles Like This