36.1 C
Delhi
Thursday, May 9, 2024

बीएसए ने चुनावी पाठशाला में पढ़ाया मतदान का महत्व, मतदान प्रतिशत बढ़ाने को किया प्रेरित

बीएसए ने चुनावी पाठशाला में पढ़ाया मतदान का महत्व, मतदान प्रतिशत बढ़ाने को किया प्रेरित

जौनपुर।   
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
              जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ के निर्देशन में चल रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड धर्मापुर के परिषदीय विद्यालयों पर चुनावी पाठशाला आयोजित कर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।
कम्पोजिट विद्यालय पचहटिया में चुनावी पाठशाला में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। “घर आजा परदेसी” कार्यक्रम के अन्तर्गत बाहर रह रहे श्रमिकों को आमंत्रण पत्र प्रेषित कर और विडियो काल कर लोगों को घर आकर आगामी 25 मई को मतदान करने हेतु अनुरोध किया गया।
उपस्थित लोगों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मतदान करने की शपथ दिलाते हुए स्वयं मतदान करने व अन्य लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक करने हेतु संकल्प दिलाया। बीएसए ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए बताया कि मतदान हम सभी के लिए कितना आवश्यक है। मतदान का प्रयोग हमें अवश्य करना चाहिए। अपने मतदान के प्रयोग से हम अपने देश के लिए जनप्रतिनिधि का चुनाव करते हैं, चुना हुआ जनप्रतिनिधि ही हमारे देश को चलाता है।
देश का विकास करता है जो हम सबके लिए बहुत ही आवश्यक है। हम सभी को अपने मतदान का प्रयोग ज़रुर करना चाहिए। ताकि हम सही निर्णय के साथ सही चुनाव कर सकें।इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मापुर अरविंद कुमार यादव, जिला स्वीप को-आर्डिनेटर सै. मो. मुस्तफा, प्रधानाध्यापक, बीएलओ, शिक्षक, छात्र, अभिभावक आदि उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37307532
Total Visitors
451
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

किसान और उसके मददगार के हत्यारे सिरफिरे को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला

किसान और उसके मददगार के हत्यारे सिरफिरे को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला अलीगढ़। तहलका 24x7            अलीगढ़...

More Articles Like This