31.1 C
Delhi
Saturday, April 27, 2024

तकनीकी शिक्षा से ही समाज की उन्नति संभव- दुर्गा प्रसाद यादव

तकनीकी शिक्षा से ही समाज की उन्नति संभव- दुर्गा प्रसाद यादव

# राधा वल्लभ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में आयोजित हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह

खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
               तकनीकी शिक्षा व नवाचार से ही समाज की उन्नति संभव है। ऐसी शिक्षा से विद्यार्थियों में मानवीय मूल्यों और समाज उपयोगी सद्गुणों का विकास होता है उक्त बातें पूर्व कैबिनेट मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने रविवार की देर शाम राधा वल्लभ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन इमामपुर में आयोजित प्रगति परीक्षा प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान कही।

उन्होंने गांव स्तर पर तकनीकी शिक्षा सस्ती, सरल और सुविधापूर्वक प्रदान कराने के लिए संस्थान की सराहना की। कैबिनेट मंत्री ने प्रगति परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान हासिल करने वाले श्री शंकर जी इंटर कॉलेज पुष्पनगर आजमगढ़ के होनहार छात्र रत्नेश यादव को लैपटॉप, द्वितीय स्थान हासिल करने वाले ग्राम विकास इंटर कॉलेज खुटहन के प्रतिभाशाली छात्र अमित शर्मा को टैबलेट तथा तृतीय स्थान पाने वाली नरेंद्र देव इंटर कॉलेज जलालपुर अम्बेडकरनगर की छात्रा को स्मार्टफोन तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 100 छात्र/छात्राओं को क्रमश: हैंडवाच, वाल वाच तथा टीशर्ट देकर सम्मानित किया। संस्थान में अध्ययनरत बोर्ड की परीक्षा में अव्वल प्रदर्शन करने वाले शिवानंद दूबे, प्रिंस शुक्ला, गुलशन पटेल, शिंपी,पवन कुमार, सचिन बिंद तथा रजनीश गौतम को क्रमश: लैपटॉप, टैबलेट व स्मार्टफोन देकर सम्मानित किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री शैलेंद्र कुमार यादव ललई ने छात्र/छात्राओं से अपेक्षा कि वे समाज एवं राष्ट्र हित के लिए सदैव ज्ञान का उपयोग करेंगे। इसके अलावा विशिष्ठ अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती यादव, पूर्व एमएलसी आजमगढ़ कमला प्रसाद यादव, प्रबंधक जितेंद्र कुमार यादव, जिला पंचायत सदस्य निशी यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख मड़ियाहूं कमला प्रसाद यादव, डायरेक्टर केएल पॉलीटेक्निक मल्हनी ने समारोह को संबोधित किया। इससे पूर्व कॉलेज की चेयरपर्सन श्रीमती शशि यादव ने स्वागत भाषण व इंस्टिट्यूट की प्रगति आख्या पढ़ी। सभी अतिथियों को स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन सूर्यमणि यादव ने किया। अंत में वाइस चेयरमैन अभिषेक कृष्णा ने आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस मौके पर उपप्रधानाचार्य धीरेंद्र शुक्ला, रजिस्ट्रार सौरभ यादव, विशाल कृष्णा समेत समस्त कर्मचारीगण एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37131704
Total Visitors
603
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हर रूप में पूज्यनीय हैं श्रीकृष्ण जी महराज : प्रभाकर महराज

हर रूप में पूज्यनीय हैं श्रीकृष्ण जी महराज : प्रभाकर महराज जौनपुर।  विश्व प्रकाश श्रीवास्तव  तहलका 24x7             ...

More Articles Like This