29 C
Delhi
Tuesday, April 30, 2024

भ्रष्टाचार पर प्रहार ! प्रोफेशनल जांच एजेंसी के रूप में होगी सीबी-सीआईडी

भ्रष्टाचार पर प्रहार ! प्रोफेशनल जांच एजेंसी के रूप में होगी सीबी-सीआईडी

# आर्थिक भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए फाइनेंसियल इंटिलिजेंस यूनिट के गठन का आदेश

लखनऊ।
आर एस वर्मा
तहलका 24×7
                  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीबी-सीआईडी और एंटी करप्शन शाखा को एक प्रोफेशनल जांच एक एजेंसी के तौर पर पहचान दिलाने को कहा है। साथ ही उन्होंने अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जारी अभियान को और तेज करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने अग्निशमन दस्तों की रिस्पांस टाइम को और कम करने के साथ ही अग्निशमन विभाग में रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को कहा है। आर्थिक भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रदेश स्तर पर एक फाइनेंसियल इंटिलिजेंस यूनिट का भी गठन करने को कहा है।
मुख्यमंत्री ने अग्निशमन विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तत्काल शुरू करने के साथ ही आवश्यक उपकरण खरीदने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने भवनों के एनओसी जारी करने के आवेदनों के लंबित न रखने और मानक का कड़ाई से पालन करने को कहा है। एंटी करप्शन संगठन की कार्यप्रणाली में और सुधार करने पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि डायल 112 से इंटीग्रेट किया जाए और जांच व विवेचना के अभिलेखों का डिजिटाइजेशन कराया जाए। उन्होंने सीबी-सीआईडी और एंटी करप्शन समेत अन्य जांच एजेंसी को एक प्रोफेशनल एजेंसी के रूप में पहचान दिलाने के लिए यहां के कार्मिकों की ट्रेनिंग कराने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने सीबी-सीआईडी में सांगठनिक बदलाव करने के साथ ही तकनीकी रुप से अपग्रेड करने की कार्ययोजना तैयार करने को कहा है।
भ्रष्टाचार के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने इसे तेजी से निस्तारित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम अन्तर्गत वर्तमान 27 विशेष न्यायालय संचालित हैं, लेकिन इनका संचालन मात्र 5 स्थानों पर ही हो रहा है। इसलिए मामलों के निस्तारण में बिलंब हो रहा है। इसके मद्देनजर सभी 27 न्यायालयों को मंडल स्तर पर स्थापित करने की कार्ययोजना तैयार किया जाए। उन्होंने प्रदेश में फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट का गठन करने के साथ इसमें एसपीओ की नियुक्ति प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37164291
Total Visitors
760
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

मंगलवार को एक सेट में किया नामांकन, बुधवार को लाव-लश्कर के साथ करेंगे नामांकन 

मंगलवार को एक सेट में किया नामांकन, बुधवार को लाव-लश्कर के साथ करेंगे नामांकन  जौनपुर।  गुलाम साबिर  तहलका 24x7         ...

More Articles Like This