25.6 C
Delhi
Thursday, May 2, 2024

समाज में सकारात्मकता फैलाने वाली लेखनी की जरूरत- पवनपुत्र बादल

समाज में सकारात्मकता फैलाने वाली लेखनी की जरूरत- पवनपुत्र बादल

# नारद जयंती पर सम्मानित किए गए पत्रकार

सुल्तानपुर।
मुन्नू बरनवाल
तहलका 24×7
                    ‘आत्मनिर्भर भारत के लिये उसी लेखनी की जरूरत है जो भारत को भारत से जोड़े। हमारी लेखनी ऐसी हो जिससे समाज को एक नई और सकारात्मक दिशा मिले। जरूरत है कि सकारात्मक और प्रेरणादाई खबरें लिखी जाय।’ यह बातें विदेश मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य व राष्ट्रधर्म पत्रिका के प्रबंधक डॉ पवनपुत्र बादल ने कहीं। वे नारद जयंती के अवसर पर शहर के एक मैरिज हाल में विश्व संवाद केंद्र काशी एवं प्रचार विभाग द्वारा ‘आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में पत्रकारिता की भूमिका’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंन कहा कि ‘नारद ने लोककल्याण और लोकमंगल का काम किया। औपनिवेशिक ताकतों द्वारा भारत की सनातन परम्पराओं को बिगाड़ने की गहरी साजिश की गई। जिसके कारण हम नारद के चरित्र को ठीक से समझ नहीं पाये।’ समारोह की अध्यक्षता करते हुए राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष इंद्रमणि कुमार ने कहा आज की पत्रकारिता अगर सत्ता, बाजार और सौंदर्य लिप्सा से मुक्त नहीं हुई तो देश के सामने अनेक तरह के खतरे खड़े हो जायेंगे।

इससे पूर्व प्रस्तावना रखते हुए वरिष्ठ पत्रकार दिनेश दूबे ने कहा आंख मूंद कर पत्रकारों पर भरोसा करने वालों की संख्या सर्वाधिक है। भरोसा कायम रहे इसलिए हमें सतर्क, सजग रहना होगा। साथ ही देश काल और संस्कृति से जनता कैसे जुड़े इस पर भी मीडिया जगत को सोचना होगा। विभाग संघचालक डॉ रमाशंकर मिश्र ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन वरिष्ठ पत्रकार सत्य प्रकाश गुप्ता व आभार ज्ञापन विभाग प्रचार प्रमुख एडवोकेट विनोद कुमार श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एके सिंह, डॉ पवनेश मिश्र, विभाग प्रचारक अजीत, विजय पाण्डेय, दयाशंकर गुप्त, ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह ‘रवि’, कृष्ण चंद्र पाठक, श्याम चंद्र श्रीवास्तव, इन्द्र नारायण तिवारी समेत अनेक प्रमुख लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रामराजी सरस्वती बालिका इंटर कालेज की संगीताचार्य रोली श्रीवास्तव के संयोजन में अंजलि यादव, सौम्या, गरिमा, कशिश मौर्य व त्रयम श्रीवास्तव ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व भजन आदि प्रस्तुत किये।

# इन्हें मिला सम्मान

समारोह में मंचस्थ अतिथियों ने जिले के पांच पत्रकार संगठनों के जिलाध्यक्षों को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र, सम्मान पत्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। जिसमें सुल्तानपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अवधेश शुक्ल, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष दर्शन साहू, उपजा के जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी, सुल्तानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव व भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष अनुराग द्विवेदी शामिल रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37177260
Total Visitors
562
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अनुशासनहीनता में डा. सिद्धार्थ पार्टी से निष्कासित

अनुशासनहीनता में डा. सिद्धार्थ पार्टी से निष्कासित जौनपुर।  गुलाम साबिर  तहलका 24x7               बहुजन समाज पार्टी के...

More Articles Like This