30.1 C
Delhi
Tuesday, May 7, 2024

सोशल मीडिया का प्रयोग सतर्कता के साथ करें- डॉ संजय कुमार

सोशल मीडिया का प्रयोग सतर्कता के साथ करें- डॉ संजय कुमार

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
                  मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सौदागर हाल में पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के निर्देश के क्रम में साइबर जागरूकता अभियान के तहत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने की एवं इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ संजय कुमार नगर पुलिस अधीक्षक रहे।
प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर ने स्वागत भाषण में कहा कि साइबर क्राइम वर्तमान समय में सबसे ज्यादा बढ़ता जा रहा है। साइबर क्राइम से बचने के लिए पुलिस प्रशासन हमेशा हम सबकी मदद करने के लिए अग्रसर रहता है। अनेकों तकनीकियों द्वारा हम साइबर क्राइम निजात पा सकते हैं। जिले में साइबर क्राइम थाने की भी स्थापना की गई है जो सराहनीय है।
मुख्य अतिथि डॉ संजय कुमार ने कहा कि बैंकिंग एवं सोशल नेटवर्किंग द्वारा अनेकों साइबर क्राइम हो रहे हैं जिससे हम सबको सतर्कता से कार्य करना चाहिए। जिसका टोल फ्री नंबर 1930 है इसके इस्तेमाल से साइबर क्राइम से बच सकते हैं। प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर ने अतिथियों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस मौके पर साइबर क्राइम प्रभारी ओपी जायसवाल, डॉ कमरुद्दीन शेख, डॉ जीवन यादव, डॉ केके सिंह, डॉ नीलेश सिंह, डॉ ममता सिंह डॉ सतीश दुबे, डॉ प्रज्वलित यादव एवं महाविद्यालय परिवार एवंम छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अजय विक्रम सिंह ने किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37266965
Total Visitors
558
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

दिन भर चले सियासी भूचाल पर बोले धनंजय : तीन बार धोखा दे चुकी हैं बहन जी

दिन भर चले सियासी भूचाल पर बोले धनंजय : तीन बार धोखा दे चुकी हैं बहन जी # जेल में...

More Articles Like This