अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, साथी घायल
जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7. गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के बिठार स्थित बाईपास रोड पर गुरुवार की देर रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्षेत्र के बंजारेपुर गांव निवासी प्रदीप कुमार साहू पुत्र रमाशंकर साहू अपने साथी गौरा बादशाहपुर बाजार निवासी श्याम बाबू सेठ के साथ गुरुवार की रात घर लौट रहे थे, बिठार के समीप पहुंचे जहां पीछे से आई तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में प्रदीप साहू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं श्याम बाबू गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया।