अधिवक्ता व तहसीलदार के बीच गतिरोध समाप्त
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7. तहसीलदार कार्यालय के बाहर वरिष्ठ अधिवक्ताओं को कर्मचारी द्वारा रोके जाना और कार्यालय में तहसीलदार द्वारा उन्हें अनसुना कर कोर्ट में चले जाने को लेकर नाराज अधिवक्ताओं और आधिकारियों के बीच गुरुवार को बैठक करके गतिरोध समाप्त किया गया।
बीते शुक्रवार को वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने तहसीलदार अभिषेक सिंह और उनके एक कर्मचारी पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए तहसीलदार न्यायालय और उनके कार्यालय के बहिष्कार का निर्णय लिया था। गुरुवार को उप जिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया के नेतृत्व में तहसील सभागार में अधिवक्ताओं संग बैठक करके मामले का पटाक्षेप कराया गया। दोनों तरफ से बार और बेंच के बीच सहयोग करने का निर्णय लिया गया, जिसके बाद अधिवक्ताओं ने बहिष्कार समाप्त करने की घोषणा की।