अधिशासी अभियंता के साथ हुई बदसलूकी के विरोध प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन कर आजमगढ़ के जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अरुण सचदेव के साथ की गई बदसलूकी की निंदा की।पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता एसके सिंह की अध्यक्षता में सिंचाई खंड जौनपुर के प्रांगण में प्रदर्शन आयोजित किया गया।

इस दौरान जनपद के विभिन्न विभागों के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता और अवर अभियंता ने काला फीता बांधकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। इसमें डीएम आजमगढ़ को अखिल भारतीय सेवा से बर्खास्त करने, उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने और उनके पूर्व कार्यकाल की जांच की मांग शामिल है।

प्रदर्शन में विपिन कुमार (सिंचाई खंड), सुनील कुमार गुप्ता (सिंचाई खंड-36), अरुण कुमार सिंह (नलकूप खंड), धीर विक्रम (लघु डाल नहर खंड) सहित बड़ी संख्या में इंजीनियर मौजूद रहे। इंजीनियर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति को भी अपनी मांगों से अवगत कराया है।