अपहरण व दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार, किशोरी बरामद
खुटहन, जौनपुर।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
पुलिस ने एक माह पहले बहला-फुसलाकर भगाई गई किशोरी को बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार किया। उसके बयान के आधार पर पहले से दर्ज अपहरण के मुकदमे में दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ाकर आरोपित का चालान कर दिया।क्षेत्र के एक गांव की किशोरी लगभग एक माह पहले गायब हो गई थी।

थाना क्षेत्र के ही मोजीपुर गांव के आरोपित सुनील यादव के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी थी। प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम ने बताया कि मुखबिर से सुराग मिला कि आरोपी सुनील यादव किशोरी को लेकर शाहगंज रोड पर मौजूद है। उसे कहीं लेकर भागने की फिराक में है। टीम के साथ घेराबंदी कर किशोरी को बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में किशोरी ने बताया आरोपित उसे भगाकर हरियाणा ले गया था।

वहां उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। बयान के आधार पर मुकदमे में दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ाकर आरोपित सुनील यादव का चालान न्यायालय भेज दिया। महिला आरक्षी की निगरानी में जिला महिला अस्पताल भेजकर किशोरी का मेडिकल मुआयना कराया गया। उसका न्यायालय में बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।