अबूझ हालत में युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम
# शराब पीकर मरने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अन्त्येष्टि को लेकर जा रहे शव को रोका
# घंटों चली पंचायत और लिखा पढ़ी के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
क्षेत्र के बरौत गांव में बीती रात राजगीर मजदूर की मौत का मामला प्रकाश में आया। शराब पीकर मरने की सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव की अन्त्येष्टि करने जा रहे लोगों को रास्ते में ही रोक कर शव कब्जे में ले लिया, घंटों चली पंचायत के बाद आवश्यक लिखा पढ़ी कर पुलिस ने अन्त्येष्टि के लिए शव को परिजनों के हवाले कर दिया।

उक्त गांव निवासी लालचंद (48) पुत्र सुरजू की सोमवार की रात अबूझ हाल में मौत हो गई। चर्चाओं में जहां उसकी मौत के कारणों में पारिवारिक विवाद को प्रमुख माना जा रहा है, वहीं परिजन मौत को स्वाभाविक बता रहे। मृतक तीन बेटों और एक बेटी का पिता रहा। जिनमें दो बेटों और एक बेटी की शादी हो चुकी है। मृतक राजगीर मजदूर का काम करके परिवार का भरण-पोषण कर रहा था।लोगों की मानें तो वह शराब का आदी था और आए दिन नशे में तू-तू मैं-मैं करता था।

बहरहाल परिजन मंगलवार सुबह शव को अन्त्येष्टि के लिए लेकर जा रहे थे कि सूचना पर पहुंची पुलिस रास्ते में ही रोककर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस पोस्टमार्टम कराने के जिद पर अड़ गई। लेकिन परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। गांव के संभ्रांतजनों व परिवार के लोगों के साथ पुलिस की घंटों चली पंचायत के बाद आवश्यक लिखा पढ़ी के साथ शव को परिजनों के हवाले कर दिया। पत्नी समेत बहू और बेटों का रो रोकर बुरा हाल है।

मामले में प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि शराब पीकर मरने की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लेना चाह रही थी, लेकिन परिजनों द्वारा स्वाभाविक मौत बताने पर शव उनके हवाले कर दिया गया।