27.1 C
Delhi
Friday, July 11, 2025

अब किसी पर नहीं गिरेगी आकाशीय बिजली

अब किसी पर नहीं गिरेगी आकाशीय बिजली

# भारतीय वैज्ञानिकों ने बनाया कमाल का सिस्टम, बचेंगी लाखों जिंदगियां

नई दिल्ली। 
तहलका 24×7
              भारत में अब आकाशीय बिजली गिरने से होने वाली मौतों को कम किया जा सकेगा। वैज्ञानिकों ने ऐसा सिस्टम बनाया है, जो बिजली गिरने से तीन घंटे पहले ही चेतावनी दे देगा। इस सिस्टम से किसानों और खुले में काम करने वाले लोगों को समय रहते सुरक्षित स्थान पर जाने का मौका मिल जाएगा।नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (एनआरएससी) के वैज्ञानिकों ने भारत के इनसेट-3डी सेटेलाइट का इस्तेमाल करके यह सिस्टम बनाया है।
यह सेटेलाइट 36,000 किलोमीटर ऊपर से ही वातावरण में होने वाले बदलावों को भांप लेगा। इससे आउटगोइंग लॉन्गवेव रेडियेशन यानी पृथ्वी से अंतरिक्ष में जाने वाली गर्मी की ऊर्जा में होने वाले बदलावों को मापकर बिजली गिरने की संभावना का पता चल जाता है। पहले के सिस्टम सिर्फ 30 मिनट पहले ही चेतावनी देते थे, लेकिन यह नया सिस्टम ज्यादा समय देगा। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस सिस्टम की सटीकता 75 फीसदी से 85 फीसदी तक है।
दरअसल, आसमान के संकेतों को पढ़ने का रहस्य आउटगोइंग लॉन्गवेव रेडियेशन में छिपा है। यह मूल रूप से गर्मी की ऊर्जा है, जो पृथ्वी वापस अंतरिक्ष में भेजती है। एनआरएससी के वैज्ञानिकों ने भारत के इनसेट-3डी सेटेलाइट का इस्तेमाल करके पता लगाया है कि बिजली गिरने से पहले इस विकिरण में बहुत बदलाव होता है। टीम का तरीका तीन सेटेलाइट मापों को जोड़ता है। जमीन की सतह का तापमान यानी जमीन कितनी गर्म है। बादलों की गति यानी बादल कैसे चल रहे हैं और बदल रहे हैं इन सभी चीजों का विश्लेषण करके, वैज्ञानिकों ने एक कंपोजिट इंडिकेटर बनाया है, जो बिजली गिरने से करीब 3 घंटे पहले बड़े बदलाव दिखाता है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सपा के तीनों बागी विधायक यूपी विधानसभा से असंबद्ध सदस्‍य घोषित

सपा के तीनों बागी विधायक यूपी विधानसभा से असंबद्ध सदस्‍य घोषित                 ...

More Articles Like This