अभिनेता सैफ अली खान को घर में घुसकर अज्ञात व्यक्ति ने मारा चाकू
मुम्बई।. तहलका 24×7 फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में घुसे एक अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घटना गुरुवार सुबह करीब 2:30 बजे हुई जब एक्टर परिवार के लोगों के साथ अपने घर में सो रहे थे। घायल अभिनेता को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि चोरी की नीयत से घुसा व्यक्ति पहले मेड से भिड़ा, अभिनेता के बीच में आने से वह उनसे भिड़ गया और उन्हे चोट पहुंचाकर भाग गया। पुलिस का ये भी कहना है कि अभी ये पक्का नहीं है कि सैफ अली खान को अज्ञात व्यक्ति के साथ भिड़ंत में चोट लगी है या उन्हे चाकू मारा गया है।
लीलावती अस्पताल के सीईओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने जानकारी दी कि खान को सुबह 3:30 बजे अस्पताल लाया गया। डॉ. उत्तमानी ने बताया कि सैफ को चाकू के छह घाव हैं, जिनमें से दो गहरे हैं। इनमें से एक घाव उनकी रीढ़ की हड्डी के पास है। डॉक्टरों की एक टीम इलाज कर रही है, जिसमें वो स्वयं भी शामिल हैं। डॉ. उत्तमानी ने बताया कि सैफ का ऑपरेशन जारी है और उनकी स्थिति पर करीब से नजर रखी जा रही है।
पुलिस ने कहा कि घर में रहने वालों के जागने के बाद लुटेरा मौके से भाग गया, पुलिस उसका पता लगाने की कोशिश कर रही है। बांद्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की है। मुंबई पुलिस ने एक बयान में कहा देर रात एक अज्ञात आदमी एक्टर के घर में घुसा और उनकी नौकरानी से बहस की। जब एक्टर ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की और उसे शांत कराने लगे तो उसने सैफ अली खान पर हमला किया और उन्हे घायल कर दिया।