अवमानना के आरोप में अधिवक्ता समिति के पूर्व महामंत्री निलंबित
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
अधिवक्ता समिति की बुधवार को हुई आपात बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। समिति के अध्यक्ष भोलेन्द्र यादव की अध्यक्षता और महामंत्री डॉ. दुर्गा प्रसाद एडवोकेट के संचालन में आयोजित इस बैठक में सर्वसम्मति से समिति के पूर्व महामंत्री पुष्पकान्त यादव को समिति विरोधी गतिविधियों व अवमानना के आरोप में दो माह के लिए समिति से निलंबित कर दिया गया।

निलंबन के साथ ही पुष्पकान्त यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिसमें उन्हें दो माह के अंदर अपना संतोषजनक स्पष्टीकरण समिति को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। यदि ऐसा करने में सफल रहते हैं, तो समिति उनके निलंबन पर पुनर्विचार कर सकती है।

ऐसा न होने पर उनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई के लिए मामला बार काउंसिल ऑफ यूपी प्रयागराज को प्रेषित कर दिया जाएगा। उक्त निर्णय अधिवक्ता समिति शाहगंज की आपात बैठक में लिया गया, जिसमें समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भाग लिया।