11.1 C
Delhi
Saturday, January 18, 2025

अस्पतालों से गैर हाजिर 31 डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई, बर्खास्तगी के साथ एक करोड़ रुपये की होगी वसूली

अस्पतालों से गैर हाजिर 31 डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई, बर्खास्तगी के साथ एक करोड़ रुपये की होगी वसूली

लखनऊ। 
तहलका 24×7 
                सरकारी अस्पतालों में तैनाती के दौरान लेवल-1 के डॉक्टरों को पोस्टग्रेजुएट की पढ़ाई की अनुमति दी गई थी। इसके लिए बांड भी भराया गया था।लेकिन प्रदेश के 31 डॉक्टरों ने बांड नियमों का उल्लंघन किया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डॉक्टरों की मनमानी और सरकारी नियमों की अनदेखी पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि सरकारी डॉक्टरों को पोस्टग्रेजुएट की पढ़ाई के लिए बांड के नियमों के तहत छूट दी जाती है। प्रदेश के लेवल-1 के 31 डॉक्टरों ने बांड के नियमों की अनदेखी की। शासकीय शर्तों एवं बांड का अनुपालन नहीं किया। अपने दायित्वों का निर्वाहन भी नहीं किया और अनधिकृत रुप से गैरहाजिर चल रहे हैं। ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
सभी डॉक्टरों को आरोप पत्र दिए जाएंगे। इसके निर्देश चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव को दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों के तैनाती स्थल पर उपस्थित न होने की दशा में जल्द ही शासन द्वारा निर्धारित एक करोड़ रुपये की वसूली की भी शुरु की जाएगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि नियमों की अनदेखी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फिर वह डॉक्टर हो या कर्मचारी।
कुशीनगर नेबुआ सीएचसी में तैनात डॉ. सत्य प्रकाश कुशवाहा, बुलंदशहर रतनपुरा पीएचसी के डॉ. कपिल कुमार, रायबरेली महाराजगंज सीएचसी के डॉ. तृप्ति कश्यप, अम्बेडकर नगर के जहांगीरगंज सीएचसी में तैनात डॉ. दीपक कुमार मौर्य, बाराबंकी रामसनेही घाट सीएचसी में तैनात डॉ. रुपाली गुप्ता, मेरठ भावनपुर पीएचसी के डॉ. हरीश कुमार, कौशाम्बी कनौली सीएचसी के डॉ. लाल प्रभाकर सिंह, प्रयागराज जसरा पीएचसी के डॉ. संजय कुमार, फतेहपुर टिकरी पीएचसी के डॉ. पवन कुमार वाजपेई, रायबरेली खजूर गांव सीएचसी में तैनात डॉ. आदित्य कुमार, रामपुर टांडा सीएचसी के डॉ. मो. जीशान खान, शाहजहांपुर बंडा सीएचसी के डॉ. पवन कुमार सिंह, कन्नौज जलालाबाद सीएचसी के डॉ. अभय कुमार पर कार्रवाई होगी। इसके अलावा देवरिया तरकुलवा सीएचसी के डॉ. अमित गोयल, अमरोहा सीएचसी के डॉ. नितिन कुमार, महाराजगंज श्यामदेउरवा पीएचसी के डॉ. सत्य प्रकाश त्रिपाठी, रामपुर पीपली नायक पीएचसी के डॉ. जहीन इलियास, शाहजहांपुर तिलहर सीएचसी के डॉ. मो. यासीन, देवरिया बाखरा पीएचसी के डॉ. अनूप कुमार दुबे, रायबरेली महराजगंज सीएचसी के डॉ. मुक्ताकर सिंह, बस्ती मझरिया पीएचसी के डॉ. शमसुद्दोहा, लखीमपुर खीरी झाऊपुर पीएचसी डॉ. शरद वर्मा, गोंडा तरबगंज सीएचसी डॉ. धीरज कुमार गुप्ता, बलरामपुर रेहरा बाजार पीएचसी के डॉ. नरेंद्र कुमार, सीतापुर रेउसा सीएचसी के डॉ. ललित कुमार, सिद्धार्थनगर भनवारपुर पीएचसी के डॉ. आशीष कुमार अग्रहरि, हरदोई बहंदर सीएचसी के डॉ. विकास वर्मा, बलिया जाम पीएचसी के डॉ. अविनाश कुमार सिंह, सीतापुर रेउसा सीएचसी के डॉ. असद खालिद, रायबरेली हरदोई पीएचसी के डॉ. शेखर श्रीवास्तव, मिर्जापुर कठवा सीएचसी के डॉ. राहुल कुमार तिवारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश डिप्टी सीएम ने दिए हैं।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

जुआ खेलते पांच गिरफ्तार, एक फरार, फड़ से 21 हजार रुपये और तीन बाइक बरामद

जुआ खेलते पांच गिरफ्तार, एक फरार, फड़ से 21 हजार रुपये और तीन बाइक बरामद खेतासराय, जौनपुर। अजीम सिद्दीकी तहलका 24x7. ...

More Articles Like This