अस्पताल में घुसकर बदमाशों संचालिका को गोलियों से छलनी कर उतारा मौत के घाट
पटना।
तहलका 24×7
बिहार में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। अपराधी कितने बेखौफ हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह राजधानी में बड़ी वारदात को अंजाम देने से नहीं बाज आ रहे हैं। शनिवार को एक महिला को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया।जानकारी के अनुसार अगमकुआं के धनुकी मोड़ स्थित एशिया हॉस्पीटल की संचालिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

मृतका की शिनाख्त सुरभि राज (33) के रूप में हुई है। घटना के समय वो अपने अस्पताल के चेंबर में बैठी थीं। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है, हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।बताया जाता है कि अपराधियों ने सुरभि राज को अस्पताल में घुसकर 6 गोली मारी और आराम से फरार हो गए। अस्पताल के स्टाफ जब सुरभि के कक्ष में पहुंचे तो वह खून से लथपथ पड़ी हुई थी। आनन-फानन में उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पर अगमकुआं थाने की पुलिस के साथ पटना सिटी के एसडीपीओ अतुलेश झा मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से पुलिस ने 6 खोखा बरामद किया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी रही। कई बिन्दु से मामले की तफ्तीश की जा रही है।

बताया जा रहा है कि सुरभि राज अस्पताल पहुंची और अपने चेंबर में जाकर बैठ गई, तभी मरीज के परिजन बनकर आए 5 से 6 की संख्या में अपराधी पहुंचे और पिस्टल से फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया। सभी अपराधी इसके बाद बाइक से फरार हो गए।मौके पर अगमकुआं थाने की फोर्स, एफएसएल टीम के साथ डॉग स्क्वायड दस्ता पहुंच मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी में कैद अपराधियों की पहचान में जुटी है।