आजमगढ़ : अघोषित बिजली कटौती के बाबत व्यापार मंडल ने सौंपा ज्ञापन
फूलपुर। फैज़ान अहमद तहलका 24×7 नगर पंचायत की विद्युत समस्या को लेकर व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय जायसवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने अधिशासी अभियंता आरपी सिंह से मिलकर चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। अधिशासी अभियंता ने समस्त समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।
फूलपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय कुमार जायसवाल ने बताया कि चार सूत्रीय मांग पत्र में अंसारी मोहल्ला के ट्रांसफार्मर को नगर फीडर से जोड़ने, मेन रोड से परमहंस बाबा मन्दिर तक जर्जर तार और केबिल को बदलने, फूलपुर नगर के शंकर त्रिमुहानी से फूलपुर नगर एवं बाजार सहित समस्त वार्डो के जर्जर तार को बदलने की मांग की गई है। इस संबंध मे अधिशासी अभियंता फूलपुर आरपी सिंह यादव ने कहा कि नगर की विद्युत सम्बन्धी समस्या को शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान विनोद जायसवाल, गोपाल जायसवाल, अवनीश प्रजापति, राजन मौर्या, मोहम्मद आरिफ, सुरेश सोनकर आदि लोग रहे मौजूद।