आत्मरक्षा शिविर के दौरान निकाली पर्यावरण जागरुकता रैली
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
वैदेही सखी शक्ति समिति शाहगंज द्वारा सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला आत्मरक्षा शिविर के दौरान विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रतिभागी बच्चों द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई। जिसमें समाज को पर्यावरण बचाने और उसका संरक्षण करने का संदेश दिया गया।

बच्चों ने विभिन्न प्रकार के पोस्टर और पर्यावरण बचाने से संबंधित क्राफ्ट को भी रैली में दर्शाया। पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ, प्रकृति धरा का भूषण है, करते दूर प्रदूषण हैं। चलो करें हम वृक्षारोपण, पर्यावरण का हो संरक्षण इत्यादि नारे लगाकर जागरुकता का संदेश दिया। रैली संगत जी मंदिर शाहपंजा से चलकर तुलसी उद्यान पार्क में पहुंच कर गोष्ठी में तब्दील हुई।

गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि विनोद अग्रहरि द्वारा दीप प्रज्वलित करने के बाद पौधारोपण किया गया। समिति के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण और अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने समिति के सभी पदाधिकारी को बधाई देते हुए कार्यक्रम की प्रसंशा की। दैनिक प्रार्थना तथा बच्चों के नियमित रूप से चलने वाले शिविर के अंतर्गत सभी अभ्यास योग, व्यायाम, खेलकूद, दंड, घोष, बलून डांस इत्यादि कराया गया।

कार्यक्रम में राम पलट अग्रहरि, राम अग्रहरि, धीरज पाटिल, मुकेश अग्रहरि, पंकज जायसवाल, स्वाति अग्रहरि, शालू मोदनवाल, अनुपमा मोदनवाल, रागिनी जायसवाल, रजनी जायसवाल, ममता जायसवाल, रूबी जायसवाल, प्रांजला अग्रहरि, खुशी अग्रहरि, अजय अग्रहरि, शुभम यादव, पंकज अग्रहरि, निरज अग्रहरि, प्रियंका जायसवाल, अर्चना बरनवाल, शिवानी यादव आदि उपस्थिति रहे।