आरके ब्लड बैंक में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
आरके हॉस्पिटल ब्लड एंड कंपोनेंट सेंटर में एक सप्ताह का विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर अस्पताल के स्थापना के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है।

शिविर 17 से 24 मार्च 2025 तक चलेगा। इस दौरान स्वस्थ व्यक्ति आकर स्वैच्छिक रूप से रक्तदान कर सकते हैं। साथ ही वे भविष्य के रक्तदाता के रूप में अपना पंजीकरण भी करा सकते हैं। शिविर का आयोजन हड्डी अस्पताल गली, घासमंडी रोड स्थित आरके हॉस्पिटल ब्लड एंड कंपोनेंट सेंटर में किया जाएगा। अस्पताल के निदेशक डॉ. जे.पी. दूबे इस आयोजन का नेतृत्व कर रहे हैं।

रक्तदान महादान है और यह कई लोगों के बहुमूल्य जीवन को बचाने में मदद करता है। अस्पताल प्रशासन का मानना है कि इस शिविर से अधिक से अधिक लोग रक्तदान के लिए आगे आएंगे।