आरजी कर रेप-हत्या मामले में सीबीआई ने संजय रॉय के लिए मांगी सजा-ए-मौत, 18 जनवरी को आएगा फैसला
कोलकाता।
तहलका 24×7
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात प्रशिक्षु डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में कोर्ट 18 जनवरी को अपना फैसला सुनाएगा। हालांकि सीबीआई ने इस मामले में एक मात्र आरोपी संजय रॉय को इस जघन्यतम अपराध के लिए मौत की सजा देने की मांग की है।
बता दें कि पिछले साल अगस्त में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेप और हत्या के मामले में सियालदह कोर्ट के नामित न्यायाधीश 18 जनवरी को फैसला सुनाएंगे। हालांकि मुकदमे की सुनवाई गुरुवार को पूरी हो गई है। इसके बाद सियालदह कोर्ट के अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश ने कहा कि निर्णय 18 जनवरी को सुनाया जाएगा। वहीं पीड़ित स्नातकोत्तर प्रशिक्षु के परिवार ने कहा कि अपराध में अन्य लोग भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा और कोर्ट में उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा।
पीड़िता का शव 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार रुम में मिला था। वहीं कोलकाता पुलिस ने संजय रॉय को अगले दिन गिरफ्तार कर लिया था। रेप और हत्या मामले में बंद कमरे में सुनवाई 12 नवंबर को शुरु हुई थी। इस घटना की वजह से देशभर में आक्रोश फैल गया था और कोलकाता में जूनियर डॉक्टरों ने पीड़िता के लिए न्याय और सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम की मांग करते हुए लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन किया।