एसडीएम और एसडीएम न्यायिक के खिलाफ अधिवक्ताओं का विरोध तेज, हवन-पूजन करके की बुद्धि-शुद्धि की कामना
वाराणसी।
तहलका 24×7
तहसील बार एसोसिएशन पिंडरा के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को एसडीएम और एसडीएम न्यायिक के खिलाफ चल रहे आंदोलन को तेज करते हुए तहसील परिसर में मंगलवार को बुद्धि शुद्धि के लिए हवन-पूजन किया।अधिवक्ताओं ने दोनों अधिकारियों की बुद्धि और तहसील की शुद्धि के लिए धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया।इससे पूर्व सोमवार को अधिवक्ताओं ने एसडीएम हटाओ और न्यायिक अधिकारी हटाओ जैसे नारों के साथ विरोध मार्च निकाला था।

अधिवक्ताओं का आरोप है कि एसडीएम द्वारा न्यायिक कार्यों में मनमानी और भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पत्रावलियों का निस्तारण विधिक प्रक्रिया की अवहेलना करते हुए मनमाने ढंग से किया जा रहा है।बार अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल ने मांग किया कि दोनों अधिकारियों का तत्काल स्थानांतरण किया जाए और अब तक पारित की गई सभी पत्रावलियों की न्यायिक समीक्षा हो।महामंत्री सुधीर सिंह ने कहाकि मामले की जानकारी जिलाधिकारी को दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो प्रदेश के सभी अधिवक्ताओं के साथ महापंचायत कर बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। हवन का संचालन संजय शुक्ला ने किया।इस अवसर पर पूर्व बार अध्यक्ष पंधारी यादव, कमला प्रसाद मिश्रा, प्रितराज माथुर, जवाहर लाल वर्मा, रामभरत यादव, दिनेश यादव, श्रीनाथ गोंड़, राजेश सिंह राजन, अश्वनी सिंह, दीपक सैनी, कृष्ण कुमार, अशोक कनौजिया, अजय श्रीवास्तव, सतीश पांडेय आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।