एसडीएम के स्थानांतरण को लेकर पिंडरा के वकील अड़े, 3 जून को तहसील में होगी महापंचायत
वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
पिंडरा तहसील के अधिवक्ता अब आर-पार की लड़ाई लड़ने की रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इसके लिए 3 जून को महापंचायत बुलाई है। जिसमें प्रदेश पदाधिकारी व अधिवक्ता को बुलाया जाएगा।मंगलवार को बार एसोसिएशन की बैठक लाइब्रेरी भवन में बार अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल की अध्यक्षता में हुई।

जिसमें तहसील के एसडीएम व एसडीएम न्यायिक के स्थानांतरण की मांग को डीएम द्वारा अनसुना करने पर आक्रोश जताया। कहाकि अब वकील स्थानांतरण होने तक आर पार की लड़ाई लड़ेंगे। इसके लिए जिले के सभी बार को पिंडरा के वकीलों के संघर्ष में शामिल होने का आह्वान के साथ पीएमओ और मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने और 3 जून को तहसील परिसर में महापंचायत करने का निर्णय लिया।

बैठक में महामंत्री सुधीर कुमार सिंह, शिवपूजन सिंह, अश्वनी मिश्रा, अजय श्रीवास्तव, दिनेश यादव, अंकित मिश्रा, कमला प्रसाद मिश्रा, मनोज मिश्रा, श्याम शंकर सिंह, उदयनाथ भारती, चंद्रभान सिंह, शंभू नाथ मिश्रा, तेजबहादुर, श्याम सुंदर, संजय दुबे व दीपक सैनी समेत अनेक अधिवक्ता रहे।