ऑटो के धक्का से बूम टूटा, आरपीएफ जांच में जुटी
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
वाराणसी-अयोध्या रेलखंड के स्थानीय स्टेशन के पास 55 एस गेट पर रविवार को एक ऑटो चालक ने बूम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस मुकदमा दर्ज कर ऑटो चालक को गिरफ्तार किया।
गेटमैन शहजादे ने बताया कि दोपहर सवा एक बजे शाहगंज की ओर से ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन आ रही थी। वह गेट बंद कर रहा था कि दीदारगंज रोड पर ऑटो लेकर आ रहा ऑटो चालक गेट बूम को तोड़कर फरार हो गया। सड़क यातायात रोकने के लिए राड लगा दिया गया। इस बीच कोई यातायात प्रभावित नहीं हुआ। आरपीएफ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।