32.1 C
Delhi
Wednesday, June 18, 2025

ऑनर किलिंग: प्रेमी से बात करने पर छात्रा की गला दबाकर हत्या

ऑनर किलिंग: प्रेमी से बात करने पर छात्रा की गला दबाकर हत्या

# सिर काटकर लाश को नहर में फेंका, मां और रिश्तेदार गिरफ्तार

मेरठ। 
तहलका 24×7
             जिले के परतापुर इलाके में एक किशोरी की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सिर कटी लाश रजबहे में ग्रामीणों ने देखी तो पुलिस को सूचना दी। सलवार की जेब में मिली एक पर्ची ने मृतका की पहचान करा दी।पता चला कि लाश आस्था उर्फ तनिष्का (17) की है, जो 12वीं की छात्रा थी। पुलिस जल्द ही किशोरी के घरवालों तक पहुंच गई।
उनसे पूछताछ में जो जानकारी सामने आई, उसने हैरान कर दिया।पुलिस के मुताबिक, प्रेम प्रसंग के कारण घरवालों ने ही किशोरी की गला दबाकर हत्या कर दी और सिर काटकर दूसरी जगह फेंक दिया। शव कार से लाकर यहां ठिकाने लगाया गया है। फिलहाल पुलिस ने किशोरी की मां और रिश्तेदारों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।बहादुरपुर से पूठ की ओर जाने वाले रजबहे में ग्रामीणों ने एक शव देखा, जिसका सिर गायब था।सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची।
पुलिस ने रजबहे और आसपास करीब एक किमी तक छानबीन की लेकिन सिर नहीं मिला। इसके बाद शव मोर्चरी भेज दिया। यहां उसकी सलवार की जेब से पर्ची मिली। जिसपर एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। पुलिस ने उस मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो वह नंगली गांव के युवक का निकला। जब पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आईं। उसने बताया कि मृत छात्रा का नाम आस्था उर्फ तनिष्का (17) है। वह दौराला थाना क्षेत्र के दादरी गांव की रहने वाली थी और 12 में पढ़ती थी। छात्रा का उसके साथ प्रेम प्रसंग था।
यह भी सामने आया कि आस्था के परिवार वाले इस प्रेम संबंध से नाखुश थे। युवक से पूछताछ के बाद पुलिस छात्रा के घर घर पहुंची।यहां परिजनों ने पुलिस को बताया कि आस्था बुधवार से लापता है। पुलिस ने शक के आधार पर छात्रा की मां राकेश देवी और उसके दो नाबालिग भाइयों (14 और 11 साल) को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में मां ने ने बताया कि बेटी मोबाइल पर अपने बॉयफ्रेंड से बात कर रही थी। उसने फोन छीन लिया। मां-बेटी में हाथापाई भी हुई। फिर उसने बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

किसान के बेटे ने लिखी सफलता की इबारत, डॉक्टर बनने का सपना हुआ पूरा 

किसान के बेटे ने लिखी सफलता की इबारत, डॉक्टर बनने का सपना हुआ पूरा  # घर पर रहकर कर पहले...

More Articles Like This