कड़ी मेहनत और मजबूत इरादे से मिलेगी सफलता : विनोद कांबली
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
अपने समय मे खब्बू बल्लेबाज रहे विनोद कांबली का फूलपुर स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल पहुंचने पर छात्रों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाज होने का टिप्स भी दिया। फूलपुर पहुचने पर भोजपुरिया अंदाज में लोगों का हालचाल लेते हुए क्रिकेटर ने लोगों से पूछा “का हों का हालचाल बा” उत्तर मिला “सब ठीक हौ”

स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए कहाकि यूपी में आने पर कहीं से भी अकेलापन या बोरियत महसूस नही हुई। उन्होंने क्रिकेटर बनने की इच्छा रखने वाले छात्रों से कहाकि कड़ी मेहनत और मजबूत इरादे जरूर सफलता दिलाएगी और हम हमेशा आप लोगों के साथ है। भविष्य में जरूरत पड़ी तो हम लोगों को प्रशिक्षण भी देंगे। गंजारी में बन रहे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कोच की भूमिका निभाने की इच्छा भी जताई।

एक घण्टे से अधिक समय तक वहां रहने के बाद पिंडरा के चुप्पेपुर गांव निवासी विक्रांत उर्फ विक्की पाठक के घर पहुंचे, जहां युवाओं ने भव्य स्वागत किया। बताते चलें कि उनका इलाज करने वाले चिकित्सक डॉ.शैलेश सिंह क्षेत्र के बरही कला के निवासी हैं और चार दिन तक श्री कांबली उनके गांव में रहेंगे। इस दौरान डॉ. शैलेश सिंह व दिलीप सिंह का भी स्वागत किया गया।

स्वागत करने वालों में संदीप सिंह, संजीव सिंह, रामानुज यादव, विनय वर्मा, वीरेंद्र प्रजापति, एसके सिंह, अनिल श्रीवास्तव, नाहिद खान, श्रद्धा श्रीवास्तव, आरती सिंह, दीपमाला, नीलम मौर्य व सुरेश यादव समेत अनेक शिक्षक व गणमान्य रहे।