कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के साथ : अजय राय
# भाजपा उजाड़ने वाली सरकार : तूफानी सरोज
पिंडरा, वाराणसी।
नीतेश गुप्ता
तहलका 24×7. काशी द्वार योजना के विरोध में रविवार को संयुक्त किसान मजदूर संघ उप्र के बैनर तले चनौली (मानापुर) में आयोजित किसान सम्मेलन में प्रभावित गांवों के सैकड़ों किसान शामिल हुए और काशी द्वार योजना को किसानहित के खिलाफ बताया।सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहाकि सरकार किसान विरोधी है और किसानों के जमीनों को जबरन खरीद कर ऊंचे दामों पर बेचकर अपनी झोली भरने का काम कर रही है।
उन्होंने किसानों के साथ हर संघर्ष में साथ रहने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि हम लोग जनता के बीच रहकर घर से लेकर घाट तक रिश्ते को निभाते हैं। तहसील में बैठकर दलाली का काम नही करते।विशिष्ट अतिथि केराकत से सपा विधायक तूफानी सरोज ने कहाकि सरकार समस्याओं के निस्तारण में नही बल्कि झूठ बोलने में विश्वास रखती है। भाजपा सरकार में शामिल दो मुंहे लोग हैं जो कहते कुछ और हैं, लेकिन करते कुछ और हैं।
उनपर भरोसा करना अपने आपको धोखा देने के बराबर है। भाजपा बसाने नही बेचने वाली सरकार है। उन्होंने किसानों से 2027 के विस चुनाव में ताकत दिखाने का आह्वान किया। सम्मेलन की अध्यक्षता संघर्ष समिति के अध्यक्ष फतेह नारायन सिंह व संचालन किसान नेता रामजी सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन किसान सन्तोष पटेल ने दिया।
सम्मेलन को सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आरएस पटेल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, किसान सभा के जिला मंत्री श्यामलाल सिंह, शिवशंकर शास्त्री, श्रीप्रकाश सिंह, राजीव कुमार, गिरधारी लाल, प्रेम नट, आशीष पटेल, हारून खान, शशिकांत मिश्रा, भोला सेठ आदि ने भी सम्बोधित किया।