कारीगर को गर्म तेल से जलाने के आरोप में दुकानदार सहित छह पर केस
खुटहन, जौनपुर।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
गौसपुर बाजार स्थित दुर्गावती स्वीट हाउस के संचालक के खिलाफ इन्हीं की दुकान पर मिष्ठान्न बनाने वाले कारीगर ने बंधक बनाकर जबरन ओवर टाइम काम कराने तथा गर्म तेल से जलाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। तेल से झुलसे कारीगर का वाराणसी के एक निजी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।बिहार प्रांत के कैमूर जिले के सरैया गांव निवासी महेंद्र पाण्डेय मिष्ठान्न बनाने का कारीगर है।

उसका आरोप है कि उक्त दुकान के संचालक संतोष मोदनवाल के बुलावे पर वह 24 मई को गौसपुर आया था। शादी विवाह का समय होने के चलते तमाम लोगों से दुकानदार ने एडवांस लेकर मिष्ठान्न का आर्डर लिख लिया था। आरोप है कि उससे सुबह से दूसरे दिन भोर तक जबरन मिष्ठान्न बनवाया गया। जिसके चलते उसकी तबियत खराब हो गई। बीमार होने की बात कहने पर उसे धमकी देकर काम कराया जाने लगा।

आरोप है कि 26 मई की शाम जब उसने काम करने से मना कर दिया तो संतोष मोदनवाल, उनकी पत्नी, मां, दो भाई और पुत्र हर्ष उसे मारने लगे। आरोप है कि कड़ाही में खौल रहे गर्म तेल उसके ऊपर फेंक दिए। घटना की जानकारी होने पर बिहार से उसके परिवार के लोग यहां पहुंच और उपचार के लिए वाराणसी ले गए। जहां एक निजी अस्पताल में भर्ती है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दुकानदार समेत उसके परिवार के छह लोगों पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।