केजरीवाल पर पत्थर से हमला, आप ने लगाया प्रवेश वर्मा पर आरोप
नई दिल्ली।
तहलका 24×7. दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पत्थर से हमला किया गया। जिससे राजनीतिक माहौल और भी गर्म हो गया है।
दरअसल, विधानसभा चुनाव में हॉट सीट बनी नई दिल्ली से आप प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल शनिवार को क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे, कुछ लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और केजरीवाल हाय-हाय के नारे लगाए, पत्थर फेंके। इसके बाद केजरीवाल की गाड़ी चला रहे ड्राइवर ने रफ्तार तेज कर ली। इसमें दो लोगों को चोटें आई हैं। मामले पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं।हालांकि, दिल्ली पुलिस ने पथराव की घटना से इनकार किया है।
आम आदमी पार्टी ने इस हमले के लिए नई दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा को जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी ने दावा किया है कि प्रवेश वर्मा के गुंडों ने केजरीवाल पर हमला किया। आप का आरोप है कि हार की डर से बीजेपी बौखला गई है। उनके गुंडो ने चुनाव प्रचार करते वक्त केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की, ताकि वह चुनाव प्रचार नहीं कर सकें।
केजरीवाल के काफिले पर आप द्वारा लगाए गए हमले के आरोप पर नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा कि जिन लोगों पर केजरीवाल की गाड़ी ने टक्कर मारी वो आमलोग थे। उन्हें कुचलने की कोशिश की गई है, वे घायल हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल के सभी आरोप बेबुनियाद हैं। तीनों घायल इसी विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं, और उन्हें केजरीवाल की कार ने टक्कर मारी है। केजरीवाल को अपनी हार का डर है।