क्राफ्ट कम्पटीशन में शिशु मंदिर के 55 छात्रों ने किया प्रतिभाग
# बालिका इंटर कालेज में फ्यूचर ट्रेनिंग का आयोजन
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
व्यक्तित्व विकास की संस्था जेसीआई शाहगंज संस्कार द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर पुराना चौक में आयोजित क्राफ्ट कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें 20 ग्रुप से 55 छात्रों ने प्रतिभाग किया। वहीं बालिका इंटर कालेज में आयोजित फ्यूचर ट्रेनिंग में मंडल प्रशिक्षक गुलाम साबिर ने छात्राओं को भविष्य में सफलता प्राप्त करने के गुण बताए।

क्राफ्ट कंपटीशन में प्रथम पुरस्कार प्रिया यादव, अरुंधति यादव, व राधा की टीम ने अपने नाम किया, जबकि द्वितीय पुरस्कार किशन, शिवांशु, अभिनव सुजल की टीम ने जीता वहीं तृतीय पुरस्कार वैभव, सौरभ, अंश, निखिल की टीम ने जीता।विद्यालय ने कार्यक्रम की सराहना की। कहा बच्चों के विकास के लिए जेसीआई का यह बहुत ही अच्छा कदम है और समय-समय पर जेसीआई नगर के विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताएं करती रहती है।

दूसरी ओर बालिका इंटर कॉलेज पुराना चौक में फ्यूचर ट्रेनिंग में मुख्य वक्ता जेएफएम गुलाम साबिर जोन ट्रेनर रहे। उन्होंने विद्यालय की बच्चियों को बताया कि किस प्रकार से सही चुनाव करके अपना भविष्य उज्जवल करना चाहिए। कहा अनावश्यक की चीजों में अपना समय व्यतीत नहीं करना चाहिए। अपने जीवन में जो भी ठोकरें आए उन्हें डटकर सामना करना चाहिए और अपनी प्रत्येक गलतियों से सीखना चाहिए।

विद्यालय ने इस ट्रेनिंग कार्यक्रम की सराहना की तथा भविष्य में जेसीआई संस्कार के साथ अन्य होने वाले प्रतियोगिताएं व ट्रेनिंग में पूर्ण सहभागिता दिखाने का भी संकल्प लिया।कार्यक्रम में अध्यक्ष जेसी विनायक गुप्ता, अखिलेश कुमार, अब्दुरहमान, मिनहाज, वेद जायसवाल आदि उपस्थित रहे।