क्षेत्राधिकारी की गम्भीरता से स्थानीय पुलिस को मिली कामियाबी
# बाइक सवारों के लिए काल बनी बस को पुलिस ने किया बरामद, चालक पकड़ से दूर
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
शनिवार पूर्वाह्न लखनऊ बलिया राजमार्ग पर बड़ौना पानी की टंकी स्थित सुइथाकला मोड़ पर बाइक सवारों के लिए काल बनी बस को बीती रात पुलिस ने क्षेत्र के अरसिया से बरामद कर लिया। वहीं बस का चालक अभी भी पुलिस की पकड़ से कोसों दूर है। हालांकि मामले में प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि जल्द ही बस चालक भी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

गौरतलब हो कि उक्त मार्ग पर शनिवार पूर्वाह्न रूधौली बाजार से सामान लेकर वापस लौट रहे बाइक सवार एक महिला समेत दो किशोर बस की चपेट में आ गए थे। जिसमें सुइथाकला गांव निवासी बाइक चला रहा शुभम ऊर्फ भोंदू पुत्र विनोद की मौके पर ही मौत हो गई थी, उसका साथी सतीश गौतम ऊर्फ अंकुर पुत्र लक्ष्मन उपचार के लिए जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया था।

जबकि घायल महिला संगीता पत्नी अरविंद कुमार का अस्पताल में उपचार चल रहा है। इधर पुलिस मृत बाइक चालक के दादा पुन्नवासी गौतम की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे बस की पहचान में लगी हुई थी।

ग्रामीणों के आक्रोश को समझा बुझाकर शान्त करने वाले क्षेत्राधिकारी अजित सिंह चौहान ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कराई और देर रात पुलिस बाइक सवारों के लिए काल बनी बस को अरसिया क्षेत्र से बरामद कर लिया। लेकिन चालक अभी भी पुलिस की पकड़ से कोसों दूर है। सीओ ने बताया कि बस नंबर के आधार पर मालिक और उसके चालक की बहुत जल्द पहचान कर ली जाएगी।