गलत ढंग से आवास योजना का लाभ लेने की शिकायत
शाहगंज, जौनपुर।
सौरभ आर्य
तहलका 24×7
नगर पालिका क्षेत्र में गलत तरीके से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का लाभ लेने का मामला सामने आया है। गैर सरकारी एक संस्था की शिकायत पर जांच करने पर शिकायत सही पाई गई। पालिका के अधिशासी अधिकारी ने डूडा के परियोजना अधिकारी को पत्र लिखकर सरकारी धन की वसूली करने की संस्तुति की है।
जानकारी के मुताबिक एराकियाना मोहल्ला निवासी मुसर्रत जहां पत्नी मो. परवेज के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत धन आवंटित हुआ था। इसकी शिकायत करते हुए जन कल्याण सेवा संस्था के अध्यक्ष मो. अफजल खान ने जांच कराने की मांग की थी। इस मामले की जांच डूडा के अवर अभियंता और नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक ने की, जिसमें शिकायत को सही पायी गई। अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी ने डूडा के परियोजना अधिकारी को जांच आख्या भेजते हुए कहा है कि योजना से अर्जित सरकारी धन की वसूली और लाभार्थी के खिलाफ विधिक कार्यवाही करना सही है।