गांव में शराब की दुकान खोले जाने की सूचना पर भड़के ग्रामीण, जनप्रतिनिधियों से की वार्ता
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
क्षेत्र के करीमपुर बिंद गांव में शराब की दुकान खोलने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।गांव में स्कूल और मंदिर के पास शराब की दुकान खोले जाने की सूचना पर ग्रामीण भड़क गए और सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने एकजुट होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि अपने गांव में किसी भी कीमत पर शराब की दुकान नहीं खुलने देंगे।

विरोध प्रदर्शन में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कहा कि शराब की वजह से गांव में घरेलू हिंसा, झगड़े और सामाजिक बुराइयां बढ़ेंगी। उन्होंने बताया कि गांव में पहले से ही युवा वर्ग नशे की ओर बढ़ रहा है और शराब की दुकान खुलती है तो हालत बद से बदतर हो जाएंगे। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश उपाध्याय ने बताया कि मामले को लेकर क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह समेत बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र से भी वार्ता की गई है।

इस बाबत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से भी दुकान को रद्द करने के लिए ज्ञापन सौंपने की बात कही। चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने बात नहीं मानी तो वे व्यापक स्तर पर इसका विरोध करेंगे।इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चन्द्र तिवारी, अवधेश दुबे, राजेश उपाध्याय, भीम सिंह, दिनेश सिंह, मनोज वर्मा, नर्सिंग गौतम, बृजेश सिंह, शकुन्तला देवी, रीता देवी, मुद्रिका देवी समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।