गौवध निवारण अधिनियम का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
# विभिन्न मामलों में रहा है आपराधिक इतिहास
शाहगंज,जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
क्षेत्र में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने की दिशा में मंगलवार को सरपतहा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल होना बताया जा रहा है।पुलिसिया कार्रवाई के दौरान पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर समेत स्थानीय थाने में गौवध निवारण अधिनियम समेत विभिन्न मामलों में आपराधिक मामले में लिप्त क्षेत्र का सारी जहांगीर पट्टी गांव निवासी खुर्शीद अहमद पुत्र छंगू को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस युवक का चिकित्सकीय परीक्षण कराते हुए विधिक कार्रवाई कर चालान भेज दिया। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त गोवध निवारण अधिनियम और गैंगेस्टर एक्ट समेत तमाम धाराओं में वांछित रहा। जिसे पुलिसिया कार्रवाई के दौरान मंगलवार को उप निरीक्षक रितेश कुमार द्विवेदी व शिवानंद के साथ हमराहियों ने गैरवाह हटिया के पास पिकअप समेत गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे स्थानीय सीएचसी ले जाकर चिकित्सकीय परीक्षण कराते हुए अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

विगत सोलह फरवरी को क्षेत्र के असैथा नौरंगपट्टी गांव के पास कुंवर नदी के पुल के नीचे पाए गए गौवंशों के अवशेषों के मामले में प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह द्वारा अभियुक्त की संलिप्तता बताई गई। गिरफ्तारी के दौरान उप निरीक्षक संग कान्स्टेबल सत्येन्द्र प्रताप, नरेंद्र यादव और सर्वेश गौड़ टीम में शामिल रहे।