घायलावस्था में नग्न पड़ा मिला युवक, शरीर पर गम्भीर चोटों के निशान
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
शनिवार की सुबह क्षेत्र के डीह अशरफाबाद बाजार में एक सांवले रंग का चालीस वर्षीय अज्ञात युवक घायलावस्था में नग्न पड़ा मिला। जिसे देखकर मौके पर जुटे लोग अवाक रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराते हुए छानबीन में जुट गई। हालांकि पूछताछ के दौरान परिजनों का पता मिलने पर पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित कर दिया है।

शनिवार सुबह छह बजे डीह अशरफाबाद बाजार में एक दुकान की बेंच पर युवक घायलावस्था में बेहोशी की हालत में नग्न पड़ा मिला। इसकी जानकारी लोगों को तब हुई जब दुकानदार अपने दुकान पर पहुंचा। चोट उसके सिर और पैर में लगी हुई थी। बहरहाल दुकानदार ने मामले की जानकारी डायल 112 पर पुलिस को दी। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस उसे स्थानीय सीएचसी ले जाकर भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस मामले में छानबीन शुरू कर दी।

लोगों की मानें तो युवक काफी समय से बाजार में विक्षिप्त सा इधर-उधर टहलता रहता था, जो घायलावस्था में नग्न पड़ा पाया गया।होश आने के बाद पूछताछ में युवक ने अपना नाम शैलेश गौतम पुत्र फूलचंद निवासी सिहुलिया मठिया रामपुर बुजुर्ग थाना रामकोला, जनपद कुशीनगर बताया। वह कैसे घायल हुआ? यह लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा।

इस बाबत पुलिस उपाधीक्षक अजित सिंह चौहान ने बताया कि परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके अनुसार युवक विक्षिप्त है और स्थानीय थाने में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। चोट के बाबत उन्होंने किसी सड़क हादसे में घायल होने की आशंका जताई है।