चाचा संग भतीजी फरार, क्षेत्र में चर्चा जोरों पर
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
बरसठी थाना क्षेत्र के एक गांव से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति अपनी सगी भतीजी को लेकर फरार हो गया। घटना के बाद गांव और आसपास के इलाकों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। लोग जगह-जगह इस घटना को लेकर बातें कर रहे हैं।जानकारी के अनुसार लगभग 45 वर्षीय व्यक्ति का अपनी 20 वर्षीय भतीजी से लंबे समय से करीबी संबंध था।

20 अप्रैल की दोपहर करीब 3 बजे वह भतीजी को लेकर कहीं चला गया, जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बरसठी थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि पुलिस हर पहलु से मामले की छानबीन कर रही है और फरार व्यक्ति की तलाश जारी है। सूत्रों की मानें तो आरोपी व्यक्ति का पूरा परिवार घर छोड़कर फरार हो चुका है, जिससे मामला और भी संदिग्ध बन गया है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए लगातार दबिश दे रही है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिला रही है।