चार के खिलाफ दलित उत्पीड़न का केस दर्ज
खुटहन, जौनपुर।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
पनौली गांव में एक सप्ताह पूर्व भूमि विवाद को लेकर दलित महिला को मारने पीटने के मामले में पुलिस ने आरोपित एक महिला सहित चार के खिलाफ एससीएसटी का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।

गांव निवासी संगीता गौतम का आरोप है कि उसकी बैनामे की जमीन को पड़ोसी संतोष वर्मा, रौनक वर्मा, मनीष वर्मा व किरन देवी मिलकर जबरन कब्जा कर रहे थे। जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने उसे जाति सूचक शब्दों में अपशब्द कहे। जान से मारने की धमकी दी।मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर जांच में जुटी है।