जमीन के विवाद में पूर्व प्रधान और बेटे की धारदार हथियार से हत्या
फिरोजाबाद।
तहलका 24×7
यूपी के फिरोजाबाद जिले में जमीन विवाद के चलते गांव टीकरी के पूर्व प्रधान और उनके बेटे की बदमाशों ने धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है। गांव में तनाव के माहौल को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।बताया जा रहा है कि गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोगों से पीड़ित परिवार का जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।

चार दिन पहले ही जमीन से कब्जा प्रशासन द्वारा हटाया गया था। उसी रंजिश के कारण हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने मृतक पिता पुत्र के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। घटना नगला सिंघी थाना क्षेत्र के गांव टीकरी की है। जहां पर रहने वाले पूर्व प्रधान अरविंद यादव का गांव के ही कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चला था।

इसी विवाद के चलते रविवार की शाम डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया। मृतकों में अरविंद यादव और उनका बेटा नितिन (28) शामिल है। दोनों पिता-पुत्र खेत पर काम करने के लिए गए थे, तभी हत्यारों ने फाबड़े से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मामले में एसएसपी सौरभ दीक्षित का कहना है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।