32.1 C
Delhi
Sunday, July 20, 2025

जर्जर मार्ग पर बारिश से जलभराव, 50 घर प्रभावित, एसडीएम से की शिकायत

जर्जर मार्ग पर बारिश से जलभराव, 50 घर प्रभावित, एसडीएम से की शिकायत

शाहगंज, जौनपुर। 
एखलाक खान
तहलका 24×7
              बीबीगंज क्षेत्र के पुरानी बाजार की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है, जिससे क्षेत्र के लगभग 50 घरों के लोग प्रतिदिन भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। खासकर बरसात के मौसम में यह मार्ग जलमग्न हो जाता है, जिस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।
स्थानीय निवासी राजेश जायसवाल, बाबूराम अग्रहरि, धर्मेंद्र अग्रहरि, दीपक अग्रहरि, अनिल विश्वकर्मा, अजीत अग्रहरि, शुभम अग्रहरि सहित कई लोगों ने उप जिलाधिकारी को पत्र सौंप कर सड़क निर्माण की गुहार लगाई है। उन्होंने रास्ते की तत्काल मरम्मत कराने की मांग करते हुए बताया कि यह मार्ग वर्षों से उपेक्षित है और बारिश में कीचड़ व जलभराव की वजह से बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को भारी दिक्कत होती है।
ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी कई बार इस संबंध में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ग्राम प्रधान ने कहा कि पंचायत के पास मार्ग निर्माण के लिए बजट उपलब्ध नहीं है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि बरसात के चलते हालात और न बिगड़े, इससे पहले मार्ग का स्थायी समाधान किया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बिना बायोप्सी खून की जांच से प्रारंभिक अवस्था में ही कैंसर की जांच संभव: डा. कमलेश गिडवानी

बिना बायोप्सी खून की जांच से प्रारंभिक अवस्था में ही कैंसर की जांच संभव: डा. कमलेश गिडवानी जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका...

More Articles Like This