जहरीले जंतु के काटने से युवती की मौत
# शादी की तैयारियों के बीच मचा कोहराम
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
क्षेत्र के कलापुर गांव में शनिवार को एक परिवार में उस समय कोहराम मच गया जब मोबाइल चार्जर लगाने के दौरान युवती को जहरीले जंतु ने काट लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवती की शादी फरवरी महीने में होने वाली थी और घर में जोर-शोर से तैयारियां चल रही थीं।

जानकारी के अनुसार, कलापुर गांव निवासी दिनेश यादव की 25 वर्षीया पुत्री पूजा शनिवार दोपहर अपने घर में मोबाइल चार्ज करने के लिए बिजली के बोर्ड में चार्जर लगा रही थी। उसी दौरान किसी जहरीले जंतु ने उसके पैर में डंस लिया। शुरु में परिजनों को स्थिति की गंभीरता का अंदाजा नहीं हुआ, लेकिन कुछ ही देर में पूजा की हालत बिगड़ने लगी तो उसे लेकर शाहगंज के एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे देखने के बाद हाथ खड़े कर दिए।

इसके बाद पूजा को गंभीर हालत में जौनपुर स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पूजा की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि पूजा की शादी फरवरी में होनी थी, घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। परिवार के लोगों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया।