जुआ खेलते पांच गिरफ्तार, एक फरार, फड़ से 21 हजार रुपये और तीन बाइक बरामद
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7. खेतासराय पुलिस ने जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया, मौके से एक फरार हो गया। यहां फड़ से हज़ारों रुपये और तीन बाइक को पुलिस ने कब्जे में लिया। सभी को थाने लाकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।
थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि ईदगाह के पीछे शाम पांच बजे हार-जीत की बाजी लगा रहे रवि कुमार निवासी पुराना चौक थाना शाहगंज, जुग्गू, बृजेश मौर्य निवासी पट्टीनरेंद्रपुर थाना सरपतहां, लक्ष्मीशंकर पाण्डेय, गंगेश्वर प्रसाद पाण्डे निवासी बभनौटी मोहल्ला खेतासराय को गिरफ्तार किया गया। मौके से वीरेंद्र कुमार पाण्डेय फरार हो गया, गिरफ्तार जुआरियों के फड़ से ताश के पत्ते, 21 हजार रुपये एवं तलाशी के 72 सौ रुपये बरामद हुए। मौके पर तीन मोटरसाइकिल भी कब्जे में ली गई, जिसके कागजात नहीं प्रस्तुत करने पर एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ जुआ एक्ट पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।