जौनपुर : अग्निपथ विरोध में भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर मुकदमा दर्ज, भेजे गए जेल
शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 जौनपुर देशभर में अग्निपथ विरोध को लेकर चल रहे बवाल के बीच क्षेत्र के निवासी युवकों को प्रदर्शन को लेकर भड़काऊ पोस्ट डालने पर कोतवाली पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जिनमें से तीन को गिरफ्तार करके सोमवार को जेल भेज दिया।
रविवार को इंटरनेट व्हाट्सएप पर एक पोस्ट डाली गई जिसमें क्षेत्र में अग्निपथ विरोध के मामले को लेकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई थी इस मामले को संज्ञान में आते ही प्रशासन सतर्क हो गया और शाम तक चार युवकों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कोतवाली में आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। पुलिस ने तीन आरोपी राजकुमार पुत्र पन्नालाल निवासी ताखा पूरब, अजीत यादव पुत्र विक्रमाजीत व विकास यादव पुत्र पृथ्वी चंद निवासी कछरा शाहगंज को गिरफ्तार चालान न्यायालय भेज दिया। अभी एक अन्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।