शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 नगर के फैजाबाद रोड स्थित चिरैया मोड़ के समीप मंगलवार देर रात तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलटने से उसपर सवार व्यापारी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
जौनपुर की तरफ से मिर्चा लादकर अम्बेडकर नगर जा रही पिकअप फैजाबाद रोड स्थित चिरैया मोड़ के समीप पहुंची जहां अनियंत्रित होकर पलटने से पिकअप में सवार व्यापारी अम्बेडकर नगर जनपद के कदनापुर गांव निवासी सचिन (24) पुत्र राम प्यारे गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल व्यापारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।