जौनपुर : अपर आयुक्त सहकारिता ने गेहूं क्रय केंद्र का किया औचक निरीक्षण
सिंगरामऊ। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 क्षेत्र स्थित रजनीपुर सीमित गेहूं क्रय केंद्र पर शुक्रवार दोपहर अपर आयुक्त सहकारिता कृपा शंकर यादव ने क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र पर बोरे, रजिस्टर, खरीद रजिस्टर, निरीक्षण रजिस्टर सहित सभी अभिलेखों को देखा और केंद्र प्रभारी वीर बहादुर सिंह से खरीद की जानकारी ली।सचिव ने बताया कि क्रय केंद्र पर बोरा नहीं उपलब्ध है जिससे अभी तक खरीद नहीं हो पाई है।
झरना की व्यवस्था नहीं है इस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि कल तक सब उपलब्ध हो जाएगा। इस पीसीएस क्रय केंद्र पर फैली अनियमितताओं पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि गेहूं खरीद में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सहकारी समितियों के गेहूं क्रय केंद्र में किसी भी तरह ही का कोई भ्रष्टाचार ना हो साथ ही किसानों को कोई परेशानी न हो। इस मौके पर पीसीएफ के जिला प्रबंधक, जिला सहायक आयुक्त व अन्य मौजूद रहे।