जौनपुर : अबूझ कारण से लगी आग, गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक
मछलीशहर। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 कोतवाली क्षेत्र के अहमदपुर गाँव मे अज्ञात कारणों से कच्चे मकान में लगी आग से गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।
बुधवार को भोर में उक्त गाँव निवासी भैयाराम पटेल व रामशिरोमणि पटेल के रिहायशी मकान में अचानक आग लग गई। भोर का समय होने के कारण सब सो रहे थे, जब तक कोई कुछ समझता बगल में रखा छप्पर भी तेजी से जलने लगा। शोर मचाने पर एकत्रित ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया किन्तु तब तक घर मे रखा गेंहू, चावल, खाट, तखत, जानवरों का भूसा जलकर खाक हो गया। आग लगने के सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान हरीलाल यादव ने दोनों भुक्तभोगी परिवार को मदद का भरोसा दिया है और हल्का लेखपाल को बुलाकर आर्थिक मदद दिलाने के लिए क्षति का आंकलन भी कराया है।