जौनपुर : अमृत महोत्सव के तहत बाल कला प्रतियोगिता का आयोजन
मुफ्तीगंज। हरिओम सहाय तहलका 24×7 आजादी के अमृत महोत्सव के तहत खण्ड शिक्षा अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव एंव चौकी इंचार्ज मुफ्तीगंज द्वारा क्षेत्र अंतर्गत शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर देश के लिए अपनी प्राणों की आहुति देने वालों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया।
इस दौरान शासन के निर्देश पर बाल कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमें प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया। प्राथमिक विद्यालय मुफ्तीगंज के कक्षा 4 का छात्र अनस अंसारी तिरंगा बनाकर सबका मन मोह लिया, वहीं विनायक कक्षा 2 का छात्र अपनी पेंटिंग से सबको अपनी ओर आकर्षित किया। प्रतियोगिता समाप्त होने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों को उपहार में कापी कलम व चाकलेट वितरित किया गया। इस मौके पर आशीष सिंह, रमेश सिंह, अजय राय, विपिन राय, प्रमोद, दुर्गेश राय अशोक कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।